उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में दिन दहाड़े चोरी से हड़कंप, लाखों की नगदी और जेवरात ले उड़े बदमाश - रामनगर हिंदी समाचार

रामनगर में चोरों ने एक घर से 5 तोला जेवर और 12,000 रुपए की नगदी उड़ा दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

ramnagar
चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

By

Published : Feb 20, 2021, 2:00 PM IST

रामनगर:चोरों ने दिन दहाड़े बैलपड़ाव क्षेत्र के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर में घुसकर 5 तोला जेवर और 12,000 रुपए की नगदी पर हाथ साफ किया है. इससे मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

रामनगर के बैलपड़ाव क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. चोरों ने दिनदहाड़े क्षेत्र के एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित श्याम बिष्ट ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे बाजार गए थे. जब वह घर वापस आए तो घर का टूटा ताला देखकर वो सन्न रह गए, जब वो घर के भीतर पहुंचे अंदर का सारा सामान बिखरा देख कर उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि घर में रखी दो अलमारियों का लॉकर टूटा हुआ था, जिसमें से चोरों ने 5 तोले के जेवर और 12,000 रुपए की नगदी उड़ा ली.

ये भी पढ़ें: BJP की रणनीति, बेहतर परफॉर्मेंस वाले दर्जा प्राप्त मंत्रियों को ही दिए जाएंगे टिकट

वहीं, सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है. पीड़ित श्याम बिष्ट का कहना है कि चोर कोई आसपास का ही व्यक्ति है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है. क्योंकि उसे हमारे घर के बारे में हर एक बात पता थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details