हल्द्नानीःउत्तराखंड राज्य बनने के बाद से अब तक केवल घोषणा वीर मुख्यमंत्री मिले हैं. निर्वाचित सरकार में एनडी तिवारी से लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत तक सभी मुख्यमंत्रियों ने ताबड़तोड़ घोषणाएं की. लेकिन उनमें ज्यादातर घोषणाएं हवा-हवाई साबित हुई है. सूचना के अधिकार-अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है.जानकारी के अनुसार, राज्य बनने से अबतक 9,827 घोषणाएं हुई है जिसमें केवल 5,103 घोषणा ही पूरी हो पाई है
हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्ढा द्वारा आरटीआई के तहत सूचना मांगी गई थी. जिसमें जानकारी मिली है कि राज्य बनने से अबतक 9,827 घोषणाएं हुई है. जिसमें केवल 5,103 घोषणा ही पूरी हो पाई है. वहीं, अभी 2,950 घोषणाएं गतिमान बताई जा रही है और 1730 घोषणाओं को अपूर्ण बताया गया है. साथ ही अगर मुख्यमंत्रियों की घोषणाओं की बात की जाए तो हरीश रावत ने 3,814 घोषणाएं करें, जिनमें केवल 2,201 घोषणाएं पूरी हो पाई. जबकि विजय बहुगुणा ने 1,340 घोषणाएं की थी, जिसमें केवल 6,78 घोषणाएं ही पूरी हो पाई.