हल्द्वानी:शहर में बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर से दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. हल्द्वानी में सरेआम मेडिकल दुकान सेल्समैन (Haldwani Medical Shop Salesman) को तमंचे की नोक पर धमकाने और दबंगई दिखाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दहशत फैलाने के लिए काउंटर में रखा तमंचा:दबंगों के धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (haldwani bullying video) हो रहा है. पूरे मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है. पीड़ित मेडिकल स्टोर मालिक ने पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. शहर के कैंसर हॉस्पिटल चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर के स्वामी ने मेडिकल कॉलेज पुलिस चौक में शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसकी दुकान में गुरुवार देर रात दो अज्ञात व्यक्ति आये. उनमें से एक ने सिगरेट जलाने के लिए लाइटर या माचिस मांगी. स्टाफ द्वारा नहीं होने की बात कहने पर व्यक्ति ने गाली गलौज शुरू कर दी और तमंचा निकालकर दहशत फैलाने (Threatened by showing Haldwani pistol) के लिए काउंटर पर रख दिया.
पढ़ें-हरिद्वार पुलिस का ऑपरेशन जुआरी सटोरिए, कई ठिकानों पर मारा छापा