उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में खुलेंगे 13 निर्भया हॉस्टल, केंद्र से 48 करोड़ बजट स्वीकृति, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने पीएम और सीएम का जताया आभार - Nirbhaya Hostel in Uttarakhand

Uttarakhand Nirbhaya Hostel प्रदेश में 10 जिलों में 13 निर्भया हॉस्टलों के लिए धन की मंजूरी मिल गई है. प्रत्येक जिले में 50-50 कमरे के निर्भया हॉस्टल बनाए जाएंगे. वहीं निर्भया हॉस्टलों के लिए धन की मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 9:06 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के 10 जिलों में 13 निर्भया हॉस्टल के लिए 48 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति मिल गई है. जिसके बाद केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि प्रदेश के भीमताल, हल्द्वानी, भगवानपुर, सेलाकुई, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर एवं रुद्रप्रयाग में 50 बेड के निर्भया हॉस्टल लगभग 48 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे.

जिसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य की कार्यशील महिलाओं व उच्च शिक्षा की छात्राओं हेतु 13 हॉस्टल स्वीकृत किए हैं. अजय भट्ट ने कहा कि निर्भया हॉस्टल खुलने से कामकाजी और पढ़ाई करने वाली छात्राओं को असुरक्षित महसूस नहीं होगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा हॉस्टल का निर्माण कामकाजी महिलाओं और अध्ययनरत बालिकाओं को सुरक्षित व संरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से निर्भया फंड बनाया है. उन्होंने कहा कि दूसरे शहरों से आकर कामकाजी महिलाओं को कई बार अकेले रहना पड़ता है या मकान ढूंढने में परेशानी होती है.
पढ़ें-हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में स्थापित होगी कैथ लैब, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का प्रयास लाया रंग

ऐसे में अकेले रहने वाली महिलाओं को निर्भया हॉस्टल में रहा कर सुरक्षित महसूस कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि आईसीडीएस प्रोग्राम के तहत इस हॉस्टल का संचालन किया जाएगा. जिससे कि पढ़ाई-लिखाई करने के साथ-साथ कामकाजी करने वाली महिलाएं हॉस्टल में रहकर सुरक्षित महसूस कर सकें. केंद्रीय राज्यमंत्री आर्यभट्ट ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्भया हॉस्टल स्वीकृति उत्तराखंड के लिए बेहतर साबित होगा. क्योंकि यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार कई बार महिलाओं को दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता है. ऐसे में हॉस्टल तैयार हो जाने से कामकाजी महिलाओं और पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा. बालिकाओं के लिए 50-50 कमरे की क्षमता वाले हॉस्टल निर्माण किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details