हल्द्वानी: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट 2019 पेश किया, जिसमें कई बड़ी घोषणाएं हुईं और कई योजनाओं को लॉन्च किया गया है. हालांकि आम लोगों को उम्मीद थी कि पिछली बार की तरह इस बार भी इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया जाएगा, लेकिन सरकार ने कोई भी बदलाव नहीं किया. जिससे आम लोगों को मायूसी हाथ लगी है.
पढ़ें- मानसून को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील और आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात
वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को लेकर लिये गये कर्ज पर ब्याज भुगतान में 1.5 लाख रुपये की आयकर छूट दी जाएगी. बजट को लेकर ईटीवी भारत ने हल्द्वानी में आम लोगों की राय ली. लोगों का कहना है कि वित्त मंत्री ने बजट में गरीबों को ध्यान रखा है. इस बजट से नौकरी पेशा और आम आदमी को इनकम टैक्स में काफी राहत मिली है.
पढ़ें- मोदी बजटः अब मकान मालिकों की नहीं चलेगी मनमर्जी, किराए पर रहने वालों के आए 'अच्छे दिन'
इस बजट से व्यापारी वर्ग को भी खासा उम्मीदें थी. व्यापारियों का कहना है कि वित्त मंत्री व्यापारियों की उम्मीदों पर खरी उतरी हैं, क्योंकि इस बजट में व्यापारी हित को भी ध्यान रखा गया है.