हल्द्वानी:आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में महागठबंधन करने वाली सपा-बसपा ने दो लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. हल्द्वानी पहुंचे सपा के प्रदेश महासचिव और बसपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि सूबे की 5 लोकसभासीटों में से4 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी पार्टी जबकि 1 सीटपर समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी.
गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए लोकसभा चुनाव प्रभारी बसपा अकील उर रहमान ने बताया कि कुमाऊं मंडल की नैनीताल-उधम सिंह लोकसभा सीट से राजेश दुबे बसपा के प्रत्याशी होंगे. जबकि, अल्मोड़ा सुरक्षित संसदीय सीट से सुंदर धोनी बसपा की ओर से चुनाव मैदान में उतरेंगे.