रामनगर:मंगलवार सुबह एक भाई ने अपनी बहन पर चाकू से कई वार कर घायल कर दिया. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला को घायल अवस्था में रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. जहां महिला के शरीर पर 70 टांके लगे हैं. महिला की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
भाई ने चाकू से हमला कर बहन को किया लहूलुहान, मुकदमा दर्ज - ramnagar police
आज सुबह रामनगर के बंबाघेर में रहने वाले एक भाई ने अपनी बहन (25) पर चाकुओं से कई वार कर घायल कर दिया. जिसमें उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला को घायल अवस्था में रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया.
रामनगर
पढ़ें:अरुणाचल के डिप्टी सीएम ने किया पतंजलि योगपीठ का दौरा, आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार पर चर्चा
रामनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि इन भाई-बहन का आपसी विवाद था. विवाद के चलते भाई ने बहन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. जहां हालत नाजुक होने पर उसको हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है.
Last Updated : Nov 18, 2020, 4:16 PM IST