रामनगर:हेमपुर डिपो इलाके में भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ये घटना महिला के सुसराल में ही हुई है. महिला का भाई उससे मिलने आया हुआ था. महिला ने एक जून को ही कोर्ट मैरिज की थी. घटना के बाद से महिला का पति फरार है.
गोपीपुरा गांव निवासी शिवानी पुत्री सुबा सिंह ने एक जून को रामनगर कोर्ट में खेम चंद निवासी नई बस्ती लालढांग के साथ कोर्ट मैरिज की थी. बुधवार को जीजा खेम चंद के बुलाने पर शिवानी का चचेरा भाई बलबीर बहन से मिलने उसकी सुसराल आया था. खेम चंद ने शिवानी के घर वालों को सूचना दी कि भाई-बहन ने जहर खा लिया है.