नैनीताल: प्रदेश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं राज्य सरकार के सुरक्षा के दावों को फेल साबित कर रही हैं. प्रदेश के कुमाऊं मंडल क्षेत्र में बीते साल 2019 में 567 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 341 लोगों की मौत हुई जबकि 521 यात्री घायल हुए. वहीं, इस दुर्घटनाओं का कारण रोड किनारे पैराफिट और गड्ढों को वजह माना जा रहा है.
इन दिनों उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं, जिनको रोक पाना पुलिस प्रशासन समेत सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. लगातार सड़क हादसों की वजह से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. वाहन चालक और जानकार बताते हैं कि पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्घटनाओं के सबसे बड़े कारण सड़कों पर गड्ढे और पैराफिटों का न होना है. इस वजह से लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्घटना हो रही हैं. हालांकि, सरकार और पुलिस महकमा उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं के कम होने का दावा कर रही है, लेकिन आंकड़े सरकार और विभाग के दावों की पोल खोल रहे हैं.