नैनीतालः दिवाली आ चुकी है, लेकिन इस बार बाजारों से रौनक गायब है. नैनीताल के थोक और फुटकर बाजारों में लोगों की भीड़ न के बराबर देखने को मिल रही है. दुकानदारों पर मंदी का भारी असर है. ऑनलाइन ब्रिकी से भी दुकानदार परेशान हैं. दिवाली में जहां सामान की ज्यादा खरीदारी होती है, वहीं इस बार कम हो रही है.
साल भर दीपावली का इंतजार आखिरकार खत्म हो रहा है. खासकर व्यापारी वर्ग को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. ग्राहक जमकर खरादारी करते हैं. वहीं, व्यवसायियों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है. वहीं, इस बार की दीपावली व्यवसायियों की उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फेर चुकी है. बाजारों में आर्थिक मंदी का असर साफ देखने को मिल रहा हैं. बाजारों में पसरे सन्नाटे ने व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है.