उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिवाली पर बाजारों से रौनक गायब, कारोबार पर मंदी का असर, नहीं बिक रहा माल - कम बिक्री समाचार

दिवाली पर बाजारों की रौनक इस बार कम दिख रही है. नौनीताल के थोक और फुटकर बाजारों में लोगों की भीड़ न के बराबर देखने को मिल रही है. दुकानदारों पर मंदी का असर पड़ गया है.

दिवाली पर बाजारों से रौनक गायब

By

Published : Oct 26, 2019, 6:09 PM IST

नैनीतालः दिवाली आ चुकी है, लेकिन इस बार बाजारों से रौनक गायब है. नैनीताल के थोक और फुटकर बाजारों में लोगों की भीड़ न के बराबर देखने को मिल रही है. दुकानदारों पर मंदी का भारी असर है. ऑनलाइन ब्रिकी से भी दुकानदार परेशान हैं. दिवाली में जहां सामान की ज्यादा खरीदारी होती है, वहीं इस बार कम हो रही है.

दिवाली पर बाजारों से रौनक गायब

साल भर दीपावली का इंतजार आखिरकार खत्म हो रहा है. खासकर व्यापारी वर्ग को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. ग्राहक जमकर खरादारी करते हैं. वहीं, व्यवसायियों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है. वहीं, इस बार की दीपावली व्यवसायियों की उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फेर चुकी है. बाजारों में आर्थिक मंदी का असर साफ देखने को मिल रहा हैं. बाजारों में पसरे सन्नाटे ने व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ेंःनए पर्यटन क्षेत्रों की खोज करेगा GMVN, राजस्व और रोजगार के लिए होगा फायदेमंद

व्यवसायियों का कहना है कि वह पिछले 40 साल से नैनीताल में दुकान लगाते हैं और हर साल दीपावली के मौके पर 3 से 4 लाख तक का व्यवसाय करते थे. वहीं, इस बार मंदी की वजह से उनका व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया है. 50 हजार रुपए का व्यवसाय करना भी मुश्किल हो गया है.

वहीं, बाजार से गायब होते ग्राहकों को चिंतित देख स्थानीय व्यवसायी बताते हैं कि सबसे ज्यादा असर इस बार दीपावली पर ऑनलाइन खरीदारी से हुआ है. क्योंकि लोगों को घर बैठे मिठाई, कपड़े, गहने यहां तक कि भगवान की मूर्ति भी ऑनलाइन मिल रही है. जिससे लोग बाजारों में आना पसंद नहीं कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details