उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर में सवार होकर ससुराल पहुंची रामनगर की ये दुल्हन, कहा- दिखावा नहीं हमारा काम - Bride reached in-laws house in tractor

रामनगर के पिरूमदारा में एक बारात चर्चा का विषय बनी हुई है. पीरूमदारा के उमेदपुर गांव में मनप्रीत सिंह ग्रेवाल अपनी दुल्हन नवनीत कौर के साथ ट्रैक्टर में बैठकर अपने घर पहुंचे. इस दौरान दूल्हे ने कहा कि ट्रैक्टर में अपनी दुल्हन को लाकर वह समाज को एक संदेश देना चाहते हैं कि किसानों की मेहनत का प्रतीक ट्रैक्टर है.

bride
ट्रैक्टर में दुल्हन पहुंची ससुराल

By

Published : Nov 13, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 10:23 AM IST

रामनगर:शादी में दूल्हा-दुल्हन का अलग-अलग रूप दिखना नया नहीं है. वहीं, रामनगर के पिरूमदारा में एक बारात चर्चा का विषय बनी हुई है. पीरूमदारा के उमेदपुर गांव में मनप्रीत सिंह ग्रेवाल अपनी दुल्हन नवनीत कौर के साथ ट्रैक्टर में बैठकर अपने घर पहुंचे. इस दौरान दूल्हे ने कहा कि ट्रैक्टर में अपनी दुल्हन को लाकर वह समाज को एक संदेश देना चाहते हैं कि किसानों की मेहनत का प्रतीक ट्रैक्टर है.

बता दें कि, रामनगर के पीरूमदारा के उमेदपुर गांव में दूल्हा मनप्रीत सिंह ग्रेवाल अपनी दुल्हन नवनीत कौर के साथ ट्रैक्टर में बैठकर अपने घर पहुंचे. मनप्रीत सिंह ग्रेवाल का कहना है कि उन्होंने दोनों घरों में रजामंदी के बाद यह फैसला लिया. आमतौर पर आपने दुल्हन को कारों या घोड़ा गाड़ी से अपने ससुराल आते हुए देखा होगा. मगर यह दुल्हन अपने दूल्हे के साथ ट्रैक्टर में अपने ससुराल आई.

दुल्हन ट्रैक्टर में बैठ अपने ससुराल पहुंची.

पढ़ें:2022 का ब्लूप्रिंट: BJP 'घर-घर' तो कांग्रेस ने 'गांव-गांव' जाने का बनाया खाका, इस तरह करेंगे फतह

मनप्रीत ने कहा कि आज हर ग्रामीण या हर किसान अपने बच्चों की शादी को शाही अंदाज में करवाकर शोहरत के चक्कर में कर्जदार होता जा रहा है. आधुनिकता के इस दौर में दिखावट से दूर रहकर हम लग्जरी कारों की बजाय ट्रैक्टर में अपनी बारात लेकर गए और ट्रैक्टर में ही अपनी दुल्हन को लेकर आए.

वहीं दुल्हन नवनीत कौर ने कहा कि हम किसान परिवार से हैं और हमारा सबसे प्रिय वाहन ट्रैक्टर है. बता दें कि, पूरे क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

Last Updated : Nov 13, 2021, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details