हल्द्वानी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे. जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सौ करोड़ का पैकेज दिया है. जिससे शहर का समग्र विकास किया जाना है. इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है.
सीएम धानमी ने कहा इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे बेहतर हो इस पर सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि आम जनता के कार्यों में कोई भी हिलाहवाली न हो. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो इसके लिए 1064 शिकायत दर्ज करें. रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस नंबर को अपने कार्यालय में चस्पा करें. जिससे लोग शिकायत दर्ज करवा सकें.