रामनगर: मोती महल निवासी 12 वर्षीय सनी का नाम वीरता पुरस्कार के लिये दिये जाने की मांग की जा रही है. दरअसल, सनी ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक युवक को डूबने से बचाया था. सनी की इस बहादुरी से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उत्तराखंड बाल आयोग ने वीरता पुरस्कार के लिये सनी के नाम की सिफारिश करते हुये एक पत्र राज्य बाल कल्याण परिषद को भेजा है.
युवक को डूबने से बचाने वाले 12 वर्षीय सनी को वीरता पुरस्कार की मांग. गौर हो कि बीते रविवार (9 अगस्त) को रामनगर के नए बाईपास पुल से एक 25 साल के युवक ने कोसी नदी में छलांग लगा दी थी. पास ही खड़े सनी ने ये देखा तो युवक को बचाने के लिये कोसी नदी में छलांग लगा दी और उसको पकड़ कर खड़ा हो गया. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया.
काफी देर तक जब सनी युवक को पकड़े रहा तो कुछ लोगों ने नदी में जाकर घायल युवक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया. युवक का अभी इलाज चल रहा है.
पढ़ें:उत्तराखंड: इंडो-चाइना सीमांत इलाकों का होगा विकास, सालाना 40 करोड़ रुपए देगी केंद्र
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सनी ने बताया कि वो युवक को डूबने से बचाना चाहता था, इसलिये तुरंत नदी में कूद गया. सनी ने बताया कि वो रामनगर के मोती महल में रहता है. उसके दो भाई हैं. उनके पिता का देहांत 8 साल पहले ही लंबी बीमारी के चलते हो गया था. सनी की मां घरों में जाकर चूल्हा, बर्तन कर घर बसर करती हैं. बड़े होकर सनी एक पुलिस अधिकारी बनना चाहता है.