रामनगर/चंपावतःराजस्थान के करौली में एक पुजारी को जिंदा जलाने की घटना को लेकर उत्तराखंड में आक्रोश का माहौल है. इसी कड़ी में रामनगर और चंपावत में ब्राह्मण महासभा ने घटना को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. वहीं, उन्होंने हत्यारों को तत्काल सजा देने की मांग की. साथ ही पूरे देश में ब्राह्मणों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाए जाने की मांग भी की.
रामनगर में ब्राह्मण उत्थान महासभा ने राजस्थान सरकार का फूंका पुतला
ब्राह्मण उत्थान महासभा के सदस्यों और पदाधिकारियों ने रामनगर के रानीखेत रोड पर राजस्थान सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश जताया. इस दौरान ब्राह्मण समाज के सदस्या हरी प्रिया सती ने कहा कि उक्त घटनाक्रम का ब्राह्मण उत्थान महासभा कड़े शब्दों में निंदा करता है. उनकी मांग है कि पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिया जाए.
राजस्थान सरकार का पुतला दहन करते ब्राह्मण समाज के लोग. ये भी पढ़ेंःकरौली पुजारी हत्याकांड: आरोपी पक्ष का पीड़ित परिवार के घर हंगामा
चंपावत में ब्राह्मण महासभा ने PM मोदी को भेजा ज्ञापन
चंपावत जिले के बनबसा में अखंड ब्राह्मण महासभा ने राजस्थान की घटना को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही बनबसा थाने के एसओ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा. साथ ही राजस्थान की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की. साथ ही पूरे देश में ब्राह्मणों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग भी की.
पुजारी को जिंदा जलाने की घटना को लेकर ब्राह्मण महासभा का प्रदर्शन. गौर हो कि बीते दिनों राजस्थान के करौली जिले में सपोटरा मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव की हत्या का मामला सामने आया था. जहां मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया था. बाद में गुरुवार देर रात गंभीर रूप से जख्मी पुजारी की जयपुर के सवाई माधो सिंह (एसएमएस) अस्पताल में मौत हो गई. पुजारी की मौत के बाद आक्रोशित परिजन और कई सामाजिक संगठनों ने अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया था. इतना ही नहीं मामले को लेकर अभी भी सियासत जारी है.
ज्ञापन सौंपते ब्राह्मण महासभा के लोग.