रामनगर: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणदीप हुड्डा बीते दो दिनों से कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढ़िकाला जोन में वेकेशन मना रहे हैं. शनिवार को ढिकाला जोन से दिल्ली वापसी के दौरान रणदीप हुड्डा ने कॉर्बेट नेशनल पार्क की तारीफ करते हुए कहा कि वो यहां की सुंदरता के कायल हो गए हैं. अब वो हर साल कॉर्बेट भ्रमण पर आना चाहेंगे.
रणदीप ने कहा कि वो कई टाइगर रिजर्व में घूमें हैं, लेकिन जिम कॉर्बेट पार्क उन्हें सबसे ज्यादा सुंदर लगा. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही वेल मैनेज पार्क है. साथ ही ढिकाला जोन में बने गेस्ट हाउस बहुत ही सुंदर हैं. यहां रहने पर बीते हुए जमाने की याद ताजा हो जाती है. अब वो हर साल कॉर्बेट भ्रमण पर आना चाहेंगे.