नैनीताल: बीजेपी नेत्री और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा उत्तराखंड दौरे पर नैनीताल पहुंचीं (Jaya Prada reaches Nainital on Uttarakhand tour). जहां उन्होंने नैनीताल की हसीन वादियों (Beautiful valleys of Nainital) का लुत्फ उठाया. साथ ही माल रोड स्थित दुकान से उत्तराखंडी शैली में बने लकड़ी के सामान खरीदें.
नैनीताल पहुंची जयाप्रदा ने माल रोड में शॉपिंग की. इसके बाद नैनी झील में नौकायन (boating in naini lake) का लुत्फ उठाया. इस दौरान जया ने कहा नैनीताल का मौसम (weather in nainital) बेहद खुशनुमा है. यहां आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. उन्होंने कई बार नैनीताल आने का कार्यक्रम बनाया, लेकिन व्यस्तता के चलते नैनीताल नहीं आ पाती थी. अब नैनीताल आने का मौका मिला है. नैनीताल बेहद खूबसूरत है.