उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरोवरनगरी पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा, नैनी झील में नौकायन का उठाया लुत्फ - नैनीताल का मौसम

उत्तराखंड दौरे पर बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा नैनीताल (bollywood actress jayaprada reached nainital) पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने माल रोड में शॉपिंग की. इसके साथ ही नैनी झील में नौकायान का लुत्फ उठाया. जयाप्रदा ने कहा यहां आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. उन्होंने कई बार नैनीताल आने का कार्यक्रम बनाया, लेकिन व्यस्तता के चलते नहीं आ पाती थी. अब नैनीताल आने का मौका मिला है. नैनीताल बेहद खूबसूरत है.

bollywood actress jayaprada reached nainital
बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा पहुंची नैनीताल

By

Published : Apr 20, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 8:19 PM IST

नैनीताल: बीजेपी नेत्री और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा उत्तराखंड दौरे पर नैनीताल पहुंचीं (Jaya Prada reaches Nainital on Uttarakhand tour). जहां उन्होंने नैनीताल की हसीन वादियों (Beautiful valleys of Nainital) का लुत्फ उठाया. साथ ही माल रोड स्थित दुकान से उत्तराखंडी शैली में बने लकड़ी के सामान खरीदें.

नैनीताल पहुंची जयाप्रदा ने माल रोड में शॉपिंग की. इसके बाद नैनी झील में नौकायन (boating in naini lake) का लुत्फ उठाया. इस दौरान जया ने कहा नैनीताल का मौसम (weather in nainital) बेहद खुशनुमा है. यहां आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. उन्होंने कई बार नैनीताल आने का कार्यक्रम बनाया, लेकिन व्यस्तता के चलते नैनीताल नहीं आ पाती थी. अब नैनीताल आने का मौका मिला है. नैनीताल बेहद खूबसूरत है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में मां मनसा देवी के नाम पर बनाया फर्जी ट्रस्ट, रवींद्र पुरी बोले- हो सकती है मेरी हत्या

जयाप्रदा ने कहा उन्होंने यहां बोटिंग के साथ ही वह शहर के विभिन्न बाजारों में घूमीं. उन्हें नैनीताल के बाजार बेहद पसंद आए. नैनीताल से पहले वह कॉर्बेट पार्क गई थीं. जहां उन्होंने बाघ, हिरण, हाथी सहित कई पशु-पक्षियों के दीदार किए. उनका आज का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है. जल्द ही वो फिर से नैनीताल घूमने जरूर आएगी और एक हफ्ते तक रहेगी.

वहीं, जयाप्रदा के सुरक्षा सलाहकार ने बताया कि आजम खान के साथ उपजे विवाद के बाद वह इन दिनों किसी से मुलाकात नहीं कर रही हैं. नैनीताल पहुंचने के बाद जयाप्रदा ने माल रोड स्थित एक होटल में परिवार के साथ खाना खाया और वापस रामपुर रवाना हो गईं.

Last Updated : Apr 20, 2022, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details