उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की हसीन वादियों के मुरीद हुए मनोज बाजपेयी, नैनीताल में चल रही फिल्म की शूटिंग - actor Manoj Bajpai talks with etv bharat

फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों नैनीताल पहुंचे हुए हैं. इस दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं है.

nainital news
मनोज बाजपेयी.

By

Published : Jun 5, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 1:45 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड की खुबसूरत वादियों का दीदार करने वाला हर कोई यहां के प्राकृति सौंदर्य का मुरीद हो जाता है. यही वजह है कि हर साल लाखों की संख्या में पर्यटकों के साथ ही बॉलीवुड के कई अभिनेता, निर्देशक और फिल्म मेकर्स यहां खींचे चले आते हैं. वहीं अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे हुए हैं.

उत्तराखंड बॉलीवुड फिल्मों की लोकेशन के लिए पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. आजकल नैनीताल के मुक्तेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें अभिनेता मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल समेत कई जाने-माने कलाकार काम कर रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता से मनोज बाजपेयी ने खास बाचतीच की. मनोज बाजपेयी ने बताया कि नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा जनपदों में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन हैं और फिल्मों में उत्तराखंड के 90 प्रतिशत युवाओं को अभिनय करने का मौका दिया जा रहा है.

नैनीताल में चल रही फिल्म की शूटिंग.

ये भी पढ़ें:कोरोना कर्फ्यू को लेकर संशय बरकार, 6 जून तक के आंकड़ों के आधार पर होगा फैसला

उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के लिए केवल मुख्य कलाकार समेत टेक्निकल टीम को मुंबई से उत्तराखंड लाया गया है. इस दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं. लिहाजा बॉलीवुड के लोगों को उत्तराखंड आकर शूटिंग करनी चाहिए. यहां बेहद आकर्षक और सुंदर शूटिंग लोकेशन हैं. कई प्वाइंट आज तक पर्यटन की दृष्टि से अनछुए हैं. जिन्हें देश-विदेश तक ले जाना बेहद आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वह एक महीने के लिए उत्तराखंड आए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें 4 महीने से अधिक यहां पर रुकना पड़ा.

वहीं, उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि इस महामारी की वजह से देश भर में कई काम प्रभावित हुए हैं. लिहाजा संक्रमण जितनी जल्दी खत्म हो उतना अच्छा होगा. उनके द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए गांव में फिल्म की शूटिंग की जा रही है. ताकि गांव संक्रमण मुक्त रहे और गांव में कोरोना संक्रमण न फैले.

वहीं गांव में हो रही शूटिंग से करीब 50 ग्रामीणों को भी रोजगार मिला है. गांव के लोग शूटिंग सेट पर विभिन्न प्रकार के काम कर रहे हैं. फिल्म में काम कर रहे युवाओं का कहना है कि उनको जो काम दिल्ली या मुंबई जाकर सीखना पड़ता है, उन्हें इस दौरान अपने गांव में ही सीखने को मिल रहा है. वह भी अपना करियर फिल्म लाइन में बनाना चाहते हैं.

Last Updated : Jun 18, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details