नैनीताल:हनुमानगढ़ क्षेत्र में एक महिला का पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मॉर्निंग वॉक करने गई महिलाओं के द्वारा तल्लीताल पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को पेड़ से नीचे उतार कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा महिला के शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. महिला मूल रूप से नेपाली प्रतीत हो रही है. वहीं, पुलिस अब आसपास के क्षेत्रों में महिला की फोटो भेज कर उसकी पहचान करवाने की कोशिश कर रही है.
नैनीताल में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला महिला का शव - हनुमानगढ़ में महिला का शव मिला
नैनीताल के हनुमानगढ़ क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें:उत्तराखंड स्थापना दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, 500 स्कूलों के बच्चे करेंगे प्रतिभाग
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महिला रविवार देर शाम तक क्षेत्र में घूम रही थी. सोमवार सुबह महिला का शव मिला है. नैनीताल के सीओ सिटी विजय थापा का कहना है कि महिला की प्रथम दृष्टया मौत फांसी लगाकर हुई है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है, जिसे पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि आखिर महिला की मौत कैसे हुई है.