उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव भीमताल झील में मिला, 15 दिन से थे लापता - भीमताल की झील में मिला रेंजर का शव

Body of missing ranger Harish Chandra Pandey found in Bhimtal lake पिछले 15 दिन से लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका शव भीमताल की झील से बरामद हुआ है. रेंजर हरीश चंद्र पांडे की आखिरी लोकेशन भी टैक्सी से उतरते समय भीमताल की ही मिली थी. हरीश चंद्र पांडे की मौत से उनके परिवार में मातम का माहौल है.

ranger Harish Chandra Pandey
हल्द्वानी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 2:11 PM IST

रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव भीमताल झील में मिला

हल्द्वानी:तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे की मौत हो गई है. उनका शव 15 दिन बाद भीमताल पुलिस ने बरामद किया है. शव भीमताल की झील में मिला है. रेंजर हरीश चंद्र के परिजनों ने विभागीय अधिकारियों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था.

रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव मिला:काठगोदाम थाना क्षेत्र के ऊंचापुल निवासी 55 वर्षीय तराई केंद्रीय वन विभाग में तैनात रेंजर हरीश चंद्र पांडे 29 नवंबर की शाम लापता हो गए थे. काफी ढूंढने के बाद भी उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया था. परिजन उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी खोजने की कोशिश कर रहे थे. हरीश चंद्र पांडे के लापता होने की मुखानी थाने में गुमशुदगी दर्ज थी. भीमताल थाना प्रभारी वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि बुधवार को भीमताल झील में एक लाश पड़े होने की सूचना लोगों ने दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की तो शिनाख्त हरीश चंद्र पांडे के रूप की गई.

भीमताल की झील में मिला रेंजर का शव:पुलिस की जांच पड़ताल में हरीश चंद्र पांडे की आखिरी लोकेशन थाने के पास देखी गई थी. अब 15 दिन बाद रेंजर हरीश चंद्र पांडे की लाश बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वन रेंजर हरीश चंद्र पांडे 29 नवंबर की शाम को घर से निकले थे. उसके बाद वो परिवार से नहीं मिले थे. न ही उनका कोई फोन कॉल ही परिवार के पास आया था.

15 दिन से लापता थे रेंजर हरीश चंद्र पांडे:पुलिस को भी उनकी आखिरी दो लोकेशन मिली थी. पहली लोकेशन में वो ऑटो में बैठकर काठगोदाम की तरफ जाते दिखे थे. दूसरी तस्वीर में वो टैक्सी से भीमताल में उतरते हुए दिखे थे. रेंजर हरीश चंद्र पांडे की ये दोनों तस्वीरें सीसीटीवी के द्वारा मिली थीं. उनका शव मिलने के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें:15 दिन बाद भी लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडे का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने अफसरों पर जताया शक, पुलिस से गुहार

Last Updated : Dec 13, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details