नैनीताल: ज्योलीकोट क्षेत्र में सोमवार 5 जून को जंगल में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. मृतक की शिनाख्त हरियाणा के कपड़ा व्यापारी के रूप में हुई है, जो बीती 30 मई से लापता चल रहा था.
पुलिस ने पंचनाम भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं जगल में घास लेने गई थी. तभी उनकी नजर गदेरे में सड़ी गली लाश पर पड़ी. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना ज्योलीकोट पुलिस को दी.
पढ़ें-काशीपुर में नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुंशी गिरफ्तार, मालिक फरार
मामले की जानकारी मिलते बाद ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की. मृतक की शिनाख्त हरियाणा के फरीदाबाद निवासी नागेंद्र चौधरी के रूप में हुई. ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि नागेंद्र बीती 30 मई से लापता था. उसकी गुमशुदगी फरीदाबाद कोतवाली में दर्ज है. युवक के लापता होने के बाद से उसके मोबाइल की लोकेशन नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में मिली थी. इसके बाद युवक के परिजन और फरीदाबाद पुलिस नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में युवक की खोजबीन कर रही थी.
ज्योलिकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई और उसका शव यहां जंगल में कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है. बता दें कि आम पड़ाव के जंगली क्षेत्र में अक्सर इस तरह के अज्ञात शव मिलते रहते हैं. कुछ दिन पहले भी इसी इलाके में अज्ञात महिला का शव मिला था.