रामनगर: एक बार फिर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना देखने को मिली है. आज रामनगर के बंगला रोड के गुलघट्टी में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने देखा कि एक कुत्ता अपने मुंह में नवजात काे दबाकर नहर की ओर ले जा रहा है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कुत्ते से नवजात का शव छुड़वाया.
रामनगर: नवजात का शव मुंह में दबाकर घूमता रहा कुत्ता, लोगों ने छुड़ाया
रामनगर के बंगला रोड पर नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने कुत्ते को नवजात का शव नहर में ले जाता देखा. जिसके बाद लोगों ने कुत्ते के मुंह से नवजात के शव को छुड़ाया. वहीं पुलिस छानबीन में जुटी है कि नवजात का शव कहां से आया.
नवजात का शव मिला
ये भी पढ़े:प्रतिबंध के बावजूद ऋषिकेश में खुलेआम बिक रही है शराब, चैन की नींद सो रहे जिम्मेदार अधिकारी
वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने बच्चे के जन्म के बाद तुरंत ही नवजात को फेंक दिया है. फिलहाल जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा. यह नवजात कहां से आया और किसका है.