कालाढूंगी: नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग के देचौरी रेंज की कल्याणपुर बीट में डेढ़ महीने से लापता ग्रामीण का शव पेड़ से लटका मिला है. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. कालाढूंगी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बीते गुरुवार जंगल में लकड़ी बीनने गए ग्रामीणों ने पेड़ में रस्सी से लटका शव देखा. जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. शव पूरी तरह से सड़-गल चुका था. शव की शिनाख्त किशन सिंह बिष्ट (35) पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी ढाना पतलिया के रूप में हुई.
पढ़ें-महाकुंभ में अपनों से नहीं बिछड़ेगा कोई, मेला पुलिस ने की ये व्यवस्था