रामनगर: उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के बैनर तले नगरपालिक ऑडोटोरियम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 18 से 40 उम्र के बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया. 40 प्लस आयु वर्ग की प्रतियोगिता में एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज के मनोविज्ञान प्रवक्ता डॉ. प्रभाकर पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 18 प्लस आयु वर्ग की प्रतियोगिता में खताड़ी निवासी अमन ने पहला स्थान प्राप्त कर मिस्टर रामनगर का खिताब अपने नाम किया है.
40 प्लस आयु वर्ग मेंमिस्टर रामनगर बने दिव्यांग प्रभाकर पांडे:बता दें कि डॉ. प्रभाकर पांडे शारीरिक रूप से दिव्यांग होने पर भी वो शिक्षा और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते रहते हैं. इसी को देखते हुए 3 दिसंबर 2023 को देहरादून में आयोजित दिव्यांग दिवस में उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारी राज्य पुरस्कार से भी प्रभाकर पांडे को सम्मानित किया जा चुका है.
18 प्लस आयु वर्ग में अमन बने मिस्टर रामनगर:विशाल ने मिस्टर नैनीताल का खिताब अपने नाम किया है. विशाल हल्द्वानी के रहने वाले हैं और हल्द्वानी में उनका एक जिम संचालित है. इसके अलावा मिस्टर रामनगर का खिताब अपने नाम करने वाले अमन अभी पढ़ाई कर रहे हैं. 18 प्लस आयु वर्ग में 6 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था, जबकि 40प्लस आयु वर्ग में 5 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.