नैनीताल: गरम पानी क्षेत्र में रविवार को नदी में बही सभी 3 महिलाओं में से दो के शव मंगलवार को पुलिस और SDRF की टीम ने बरामद कर लिया है. जबकि, तीसरी की तलाश जारी है. उधर, महिलाओं के शव मिलने से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, नदी में बही सभी 3 महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चे है. ऐसे में इन छोटे मासूम बच्चों के भरण-पोषण की चिंता परिवार को सता रही है.
बता दें कि मृतक ललिता देवी का पति दिलीप मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था. लॉकडाउन के बाद अपने गांव (गरमपानी) चमड़िया आया था. ललिता की एक 2 साल की छोटी बेटी है और 7 साल का बेटा है. जबकि, पति दिलीप पत्नि के मृत्यु की वजह से काफी सदमे में है. ललिता की सास ने बताया कि बहू जब जंगल में घास के लिए जा रही थी तब मैंने रोकने का प्रयास किया था लेकिन किसी ने बात मेरी बात नहीं सुनी.