नैनीताल: नैनी झील में गिरकर नाव चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (boat driver died in naini lake) हो गई. नाव चालकों ने झील में शव होने की सूचना मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया. जिसके बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया.
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में नाव चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में नैनी झील में डूब कर मौत(boat driver died in naini lake) हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नाव चालकों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला. जिसकी पहचान ब्रे साइट कंपाउंड निवासी दीवान राम (Boat driver identity Diwan Ram) के रूप में हुई. मल्लीताल कोतवाली एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मृतक दीवान राम नाव में भरे पानी को खाली कर रहा था. इस दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा. जिसके कारण वह नाव में गिर ही गया. उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा नैनी झील में डूब गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है.