नैनीताल: कोरोना और लॉकडाउन की वजह से पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की बड़ी भूमिका है, लेकिन लॉकडाउन में इस पर ग्रहण लगा है. मसूरी और नैनीताल समेत कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहां हजारों लोगों का रोजगार पर्यटकों पर निर्भर करता है. इनमें से एक हैं नैनी झील की शान कही जाने वाली नौकाएं. नौकायन से कई सौ परिवार का रोजगार जुड़ा हुआ है, लेकिन नौकाएं भी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के साए में हैं. इस वजह से नौका संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
लॉकडाउन के बाद पर्यटकों ने नैनीताल आना बंद कर दिया है. नैनी झील में नावें लंबे समय से जस की तस अपने जगह पर खड़ी हैं. अब खेने वालों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पर्यटन सीजन के दौरान यह नाविक करीब एक लाख रुपए से ज्यादा का कारोबार करते थे, जिससे इनके परिवार का भरण-पोषण होता था. लॉकडाउन में ये कारोबार पूरी तरह चौपट हो चुका है.
पढ़ें-प्रोफेसर एनके जोशी बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति, कंप्यूटर साइंस में हैं एक्सपर्ट