उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा का आगाज: हिंदी का पेपर देने मुस्कुराते हुए परीक्षा केन्द्र पहुंचे परीक्षार्थी

उत्तराखंड में दो वर्षों के बाद आयोजित हो रही बोर्ड परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी काफी उत्साहित नजर आए. सुबह से ही बच्चों का परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया. ईटीवी भारत ने कुछ बच्चों से परीक्षा को लेकर उनकी तैयारियों के बारे में बातचीत की.

board exam started
board exam started

By

Published : Mar 28, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 11:26 AM IST

रामनगर:उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं में खासी उत्सुकता दिखी.कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद विद्यालयों में परीक्षा नहीं हो पाई थी, इस बार कोरोना के केस कम होने पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई है. वहीं परीक्षार्थी दिनरात तैयारी में जुटे हैं, इस दौरान छात्र-छात्राओं की दिनचर्या भी बदल गई है. वहीं आज परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थी मुस्कुराते हुए हिन्दी का पेपर देने परीक्षा केन्द्र के अंदर जाते दिखाई दिए.

गौर हो कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. दो साल बाद परीक्षार्थी ऑफलाइन परीक्षा केंद्रों पर जाकर पेपर हल कर रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी. जिसके बाद अब बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की टेंशन बढ़ी हुई है. साथ ही कुछ परीक्षार्थी पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं, जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने कुछ बच्चों से परीक्षा को लेकर उनकी तैयारियों के बारे में जाना और पेपर को लेकर बातचीत की.

बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल.

परीक्षार्थी सुहाना ने कहा कि परीक्षा को लेकर वह काफी समय से उत्साहित थी, आज उनका हिंदी का पेपर है और वह पूरी कोशिश करेंगी की पेपर अच्छा हो. कुछ बच्चों ने कहा कि परीक्षा को लेकर वह काफी डरे हुए हैं. उनका कहना हैं कि पता नहीं कैसा पेपर आएगा. उन्हें खुशी हैं कि वे आज पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड में आज से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं, बनाए गए 1333 केंद्र

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षाएं आज से शुरू हो चुकी है. जो 19 अप्रैल तक चलेंगी. बता दें कि, कोरोना महामारी के बाद पहली बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा हो रही है. वहीं इस बार हाईस्कूल में 1,29,785 छात्र परीक्षा देंगे, जिसमें 1,27,414 परीक्षार्थी संस्थागत और 2,371 परीक्षार्थी व्यक्तिगत हैं. वहीं, इंटरमीडिएट में संस्थागत 1,10,204 और व्यक्तिगत 2,966 कुल 1,13,170 परीक्षार्थी शामिल हैं. जहां एक ओर बच्चों में पेपर को लेकर खुशी और उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बच्चे डरे हुए भी हैं.

बता दें कि, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पाली में शुरू होंगी. प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, वहीं, द्वितीय पाली शाम 2 से 5 बजे तक होगी. वहीं, शिक्षा परिषद ने कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें एकल केंद्र 34 है, मिश्रित केंद्र 1293, संवेदनशील केंद्र 191 और अति संवेदनशील 18 केंद्र शामिल हैं.

Last Updated : Mar 28, 2022, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details