रामनगर:उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं में खासी उत्सुकता दिखी.कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद विद्यालयों में परीक्षा नहीं हो पाई थी, इस बार कोरोना के केस कम होने पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई है. वहीं परीक्षार्थी दिनरात तैयारी में जुटे हैं, इस दौरान छात्र-छात्राओं की दिनचर्या भी बदल गई है. वहीं आज परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थी मुस्कुराते हुए हिन्दी का पेपर देने परीक्षा केन्द्र के अंदर जाते दिखाई दिए.
गौर हो कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. दो साल बाद परीक्षार्थी ऑफलाइन परीक्षा केंद्रों पर जाकर पेपर हल कर रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी. जिसके बाद अब बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की टेंशन बढ़ी हुई है. साथ ही कुछ परीक्षार्थी पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं, जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने कुछ बच्चों से परीक्षा को लेकर उनकी तैयारियों के बारे में जाना और पेपर को लेकर बातचीत की.
परीक्षार्थी सुहाना ने कहा कि परीक्षा को लेकर वह काफी समय से उत्साहित थी, आज उनका हिंदी का पेपर है और वह पूरी कोशिश करेंगी की पेपर अच्छा हो. कुछ बच्चों ने कहा कि परीक्षा को लेकर वह काफी डरे हुए हैं. उनका कहना हैं कि पता नहीं कैसा पेपर आएगा. उन्हें खुशी हैं कि वे आज पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं.