उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर बोर्ड परीक्षा की स्कॉलर 6 छात्राओं का हुआ सम्मान, लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई - अल्पसंख्यकों के लिए हैं ढेरों योजनाएं

World Minority Day celebrated in Ramnagar आज विश्व अल्पसंख्यक दिवस है. रामनगर में इस मौके पर समुदाय की 6 छात्राओं को सम्मान मिला. इन छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया था. इस मौके पर सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जसविंदर सिंह ने लोगों को अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

World Minority Day celebrated in Ramnagar
रामनगर समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 3:53 PM IST

विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर अल्पसंख्यक समाज की छह छात्राओं का सम्मान.

रामनगर:इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली अल्पसंख्यक समाज की छह छात्राओं को प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही रामनगर में विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर कोतवाली परिसर में हुआ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर कार्यक्रम: सोमवार को विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर रामनगर कोतवाली परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें अल्पसंख्यक समाज से जुड़े कई लोगों ने भागीदारी करते हुए अपने अधिकारों के प्रति कई जानकारियां हासिल की. कार्यक्रम में मौजूद सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जसविंदर सिंह ने मौजूद लोगों को बताया कि अल्पसंख्यक समाज के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.

6 छात्राओं को मिला पुरस्कार:जसविंदर सिंह ने सभी लोगों से इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को कानून में दिए गए अधिकारों की जानकारी इनका लाभ कैसे लेना है ये मालूम होना चाहिए. उन्होंने बताया कि आज कार्यक्रम के माध्यम से इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली अल्पसंख्यक समाज की छह छात्राओं को प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

अल्पसंख्यकों के लिए हैं ढेरों योजनाएं:सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जसविंदर सिंह ने कहा कि यदि समाज के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो वह कभी भी विभाग के कार्यालय आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या को लेकर अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोग सीधे हमसे भी संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा हमारा मकसद समाज में विकास और लोगों में हर कार्यक्रम को लेकर जागरूकता फैलाना है. इस दौरान कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस, एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल सहित कई लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:'हिंदू मुस्लिम नरेटिव सेट करने में माहिर भाजपा', UCC पर करन माहरा ने धामी सरकार को घेरा

Last Updated : Dec 18, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details