उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: झाड़ियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - Chhoti village resident dies

रामनगर के छोई गांव में एक युवक की लाश झाड़ियों से मिली है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ramnagar
दो अलग-अलग मामलों में दो युवको की मौत

By

Published : Dec 25, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 2:24 PM IST

रामनगर:नैनीताल जिले से दो दिल दहलाने वाली घटनाएं समाने आई हैं. एक ओर जहां हल्द्वानी में बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तो वहीं, दूसरी ओर रामनगर के कंचनपुर छोई गांव में समसारा रिसॉर्ट के पास झाड़ियों से अर्धनग्न अवस्था में एक युवक की लाश मिली है.

बताया जा रहा है कि रामनगर छोई का निवासी इंदर जोशी पुत्र पितांबर जोशी कल रात में अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी करने गया था. पार्टी खत्म होने के बाद सभी दोस्त घर पहुंच गए, लेकिन इंदर अपने घर नहीं पहुंचा. आज सुबह परिजनों को इंदर के दोस्तों ने सूचना दी कि आपका भाई समसारा रिसॉर्ट के सामने पड़ा हुआ है. परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही इंदर को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में दिखाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्राथमिक जांच में पुलिस ने शक के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. मृतक के भाई नवीन जोशी ने पुलिस कहा कि से उसके भाई की हत्या हुई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

संदिग्ध परिस्थियों में इंदर की मौत

ये भी पढ़ें:कोटद्वार में वायरल हो रहा सेना भर्ती से जुड़ा वीडियो, जानिए सच

वहीं, मामले में रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया की आज सुबह सूचना मिली कि छोई के पास समसारा रिसोर्ट के सामने एक ढाबे में युवक पड़ा हुआ है. हमारे द्वारा युवक को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक का नाम इंदर जोशी है, जो छोई गांव का रहने वाला है. उसकी मृत्यु के संबंध में उसके परिजनों द्वारा जो आशंका व्यक्त की गई है. उस संबंध में पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

झाड़ियों में मिला युवक का शव

पुलिस की अभी तक पूछताछ में यह प्रकाश में आया हैं कि इंदर अपने दोस्तों के साथ कल रात पार्टी में गया था. उसके बाद युवक अपने घर नहीं पहुंचा, जिसका शव आज सुबह मिला है. इस संबंध में जांच की जा रही है. प्रत्येक बिंदुओं की जांच की जा रही है. उसके शरीर पर जो घाव हैं और उसके कपड़े की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 25, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details