कालाढूंगी: विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. हालांकि कोरोना के चलते इस बार शिविर में हर बार के मुकाबले कुछ कम भीड़ देखने को मिली. रक्तदान शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी में लगाया गया और शोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी के चिकित्सकों की देखरेख में हुआ.
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हुतात्मा दिवस के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कालाढूंगी इकाई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान संगठन के कई लोगों सहित क्षेत्रीय लोगों व स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने भी रक्तदान किया. नवम्बर 1990 में अयोध्या कांड में शहीद हुए कार सेवकों की याद में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से हर वर्ष 2 नवम्बर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है.