रामनगर:शहर में अभी तक अस्पतालों में ब्लड बैंक की सुविधा न होने से मरीजों के तीमारदारों को शहर के बाहर चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन अब संयुक्त चिकित्सालय में जल्द ब्लड बैंक खुलने जा रहा है, जिसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगी.
दरअसल, रामनगर के अस्पतालों में दूर-दराज के पहाड़ी क्षेत्रों के लोग यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं. इलाज के दौरान अभी तक अगर किसी मरीज को ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ जाती थी तो तीमारदार को शहर के बाहर जाना पड़ता था. लेकिन अब संयुक्त चिकित्सालय में ही ब्लड बैंक शुरू होने जा रहा है. इसके बाद मरीज को यहीं से ब्लड मिल सकेगा. साथ ही तीमारदार को बाहर के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल जाएगा.