उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीड़ित मजदूर को न्याय दिलाने के लिए ब्लॉक प्रमुख ने दिया धरना

पांडेय गांव के ग्राम प्रधान के भाई किशोरी लाल के साथ उत्पीड़न हुआ है. वहीं, ब्लॉक प्रमुख रवि कंयाल ने कालाढूंगी तहसील में धरना देकर आरोपी बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

kaladhungi
मजदूर को न्याय दिलाने के लिए धरना

By

Published : Aug 7, 2020, 6:08 PM IST

कालाढूंगी: विकासखंड कोटाबाग के अंतर्गत पांडेय गांव के ग्राम प्रधान के भाई किशोरी लाल के साथ उत्पीड़न हो रहा है. जिसको लेकर कोटाबाग के जनप्रतिनिधियों ने ब्लॉक प्रमुख रवि कंयाल के साथ कालाढूंगी तहसील में धरना दिया. इस दौरान उनकी मांग है कि पीड़ित किशोरी लाल को न्याय दिलाने और आरोपी बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ब्लॉक प्रमुख ने दिया धरना.

विकास खंड कोटाबाग के पांडेय गांव में एक पीड़ित मजदूर का साथ देने के लिए विगत कई दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से न्याय दिलाने की मांग की जा रही है. आरोप लगाया गया कि आरोपी बिल्डर को राजस्व प्रशासन ने शरण दे रखी है. ऊंची पहुंच और रसूख के चलते बिल्डर ने पुलिस और राजस्व प्रशासन की मिलीभगत से पीड़ित किशोरी लाल को जेल भेज दिया गया था.

पढ़ें:देहरादूनः परेड ग्राउंड में इस बार नहीं होगा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, जानिए वजह

वहीं, विकास खंड कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने बताया कि राजस्व प्रशासन कोटाबाग और कोटाबाग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है. जिनके द्वारा पीड़ित किशोरीलाल को अपराधी बताकर जगह-जगह उसके पोस्टर चस्पा किया गया. साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आरोपी बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details