उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पूर्व दर्जा मंत्री के घर में जोरदार धमाका, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी - कांग्रेस नेता बालम सिंह बिष्ट

हल्द्वानी में कांग्रेस के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बालम सिंह बिष्ट के घर में जोरदार धमाका हुआ है. धमाके के परिवार दहशत में है. गनीमत रही कि घर के किसी सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचा. बीते दिनों बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर में भी ब्लास्ट हुआ था. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है.

balam singh  house blast
बालम सिंह बिष्ट के घर ब्लास्ट

By

Published : Sep 20, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 7:55 PM IST

हल्द्वानीःनैनीताल बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर के बाद अब कांग्रेस के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बालम सिंह बिष्ट के घर में जोरदार धमाका हुआ है. धमाके से खिड़की-दरवाजे और मकान में दरार आ गई है. विद्युत उपकरण भी फुंक गए हैं. वहीं, धमाके के बाद बालम सिंह का परिवार दहशत में है.

बता दें कि बीते 14 सितंबर की रात को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के आवास में रहस्यमयी धमाका हुआ था. जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बालम सिंह बिष्ट के मोटा हल्दू स्थित जयपुर खीमा घर की दूसरी मंजिल के गुंबद में जोरदार धमाका हुआ है. इससे घर के खिड़की-दरवाजों के शीशे टूट गए हैं.

कांग्रेस नेता बालम सिंह बिष्ट के घर में ब्लास्ट.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में BJP जिलाध्यक्ष के घर में ब्लास्ट, पूरा इलाका दहला, खिड़की दरवाजे गेट ध्वस्त

वहीं, घटना के बाद एसपी सिटी जगदीश चंद्र भारी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए हैं. साथ ही बीडीएस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाशीय बिजली का धमाका हो सकता है, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही धमाकों के कारणों का पता चल सकेगा.

परिजनों के मुताबिक, मौसम भी साफ था. तभी छत के तीसरी मंजिल पर दो बार जोरदार धमाका हुआ. धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उधर, एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि धमाके की जांच की जा रही है. साथ ही उसके कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : Sep 20, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details