उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में ब्लैक फंगस मरीज की जटिल सर्जरी, बायीं आंख और जबड़ा निकाला

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक ब्लैक फंगस महिला का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई. फिलहाल महिला वेंटिलेटर पर है.

सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान
सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान

By

Published : Jun 6, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 9:35 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने एक ब्लैक फंगस महिला मरीज का साढ़े पांच घंटे की सफल जटिल ऑपरेशन कर महिला का बायीं आंख और उसका जबड़ा निकाला. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और वेंटिलेटर पर है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शहजाद और उनकी टीम ने रुद्रपुर निवासी 47 वर्षीय ब्लैक फंगस संक्रमित महिला का साढ़े पांच घंटे का जटिल ऑपरेशन कर उसकी बायीं आंख और बाएं जबड़े को निकाला. डॉ अरुण जोशी ने बताया कि 20 दिन पहले महिला कोरोना संक्रमित हुई थी. जिसके बाद उसने आंखों में दर्द की शिकायत की थी.

पढ़ें: सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 18 मरीज भर्ती

जांच करने पर वह ब्लैक फंगस पॉजिटिव पाई गई थी. सिटी स्कैन और दूरबीन जांच में पता चला कि ब्लैक फंगस आंख के अलावा जबड़े तक पहुंच गया है, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर महिला के बाएं आंख और जबड़े को निकाला और फिलहाल महिला वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों की टीम में नेत्र सर्जन डॉक्टर नितिन मल्होत्रा, एनेस्थीसिया विभाग के डॉ एके सिन्हा शामिल थे.

डॉ जोशी ने बताया कि ऑपरेशन शनिवार देर रात तक चला. फिलहाल महिला की हालत सामान्य बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस आंख के अलावा अन्य जगहों तक ना फैले इसको देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन किया.

रविवार को मिले 20 नए संक्रमित

वहीं, रविवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 20 नए संक्रमित सामने आए हैं. लेकिन पिछले कई महीनों के बाद रविवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में किसी भी कोविड संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी जोशी ने बताया कि अस्पताल में फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वर्तमान समय में ब्लैक फंगस के 20 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 2 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : Jun 6, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details