हल्द्वानी:कोरोना महामारी के साथ ब्लैक फंगस ने भी सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में शनिवार को ब्लैक फंगस के एक मरीज को मौत हो गई है. वहीं सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शासन से इंजेक्शन की मांग की है.
पढ़ें- ऋषिकेश एम्स में अभीतक ब्लैक फंगस से पांच लोगों की मौत, 56 मरीजों का चल रहा इलाज
नैनीताल जिले के स्वास्थ्य विभाग की मांग के अनुरूप सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को ब्लैक फंगस के 20 इंजेक्शन दिए गए हैं. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के एक मरीज की मौत हो गई है. वहीं अभी हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस का एक मरीज भर्ती है, जिसकी हालत स्थिर है.
डॉ. रश्मि पंत के मुताबिक सभी मरीजों पर नजर रखी जा रही है. क्योंकि मरीजों का नोटिफिकेशन करना बहुत जरूरी है. ब्लैक फंगस से जुड़े इजेक्शन की डिमांड स्वास्थ्य महानिदेशक को भेजी गई है. साथ ही 20 इंजेक्शन सुशीला तिवारी अस्पताल को उपलब्ध करा दिये गये हैं. बता दें कि ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस से अभीतक पांच मरीजों की मौत हो चुकी है.