रामनगर:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसको लेकर बीजेपी के चिंतन शिविर का आयोजन रामनगर के ढिकुली रिजॉर्ट रिवरव्यू में होने जा रहा है. यह चिंतन शिविर 27, 28 और 29 जून को लगेगा.
भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नैनवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री सहित, कैबिनेट मंत्री और संगठन मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस शिविर में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की मजबूती के विषय में चर्चा की जाएगी.