हल्द्वानी: इन दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नैनीताल जिले के दौरे पर हैं. हल्द्वानी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी दर्जाप्राप्त राज्य मंत्रियों और दायित्वधारियों को साफ निर्देशित किया है कि वह लोग टिकट की दौड़ बने रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि वे सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाए. जिससे आगामी विधानसभा में बीजेपी बंपर वोट से जीते.
इस दौरान दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि दायित्वधारियों को साफ कहा गया है कि आप पार्टी और सरकार के लिए काम करें. सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए. उन्होंने कहा जिसकी भी जनता में अच्छी पकड़ और उपस्थिति दर्ज होगी, उसे ही अगले चुनावों में टिकट मिल पाएगा.