हल्द्वानी:21 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके लिए इस साल उत्तराखंड बीजेपी ने विशेष तैयारियां की हैं. इस बार बीजेपी विधानसभा स्तर पर योग दिवस मनाएगी. विधानसभा स्तर पर योग दिवस के मौके पर 500 से अधिक लोग जुटेंगे. इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. 23 जून को बलिदान दिवस के मौके पर पीएम मोदी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
25 जून को बीजेपी आपातकाल दिवस मनाएगी. इस दौरान बीजेपी प्रबुद्ध जनों को लेकर एक गोष्ठी आयोजित करेगी. गोष्ठी में आपातकाल के दौरान पीड़ित परिवार के सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए जाने वाले इन सभी कार्यक्रमों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. 21 जून से लगातार भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच जाने की तैयारियां कर रही है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कमर कस चुके हैं.
पढ़ें-देहरादून में CM धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ लगाई झाड़ू, लोगों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ