उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा स्तर पर योग दिवस मनाएगी बीजेपी, 23 जून को पीएम मोदी बूथों को करेंगे संबोधित - Preparations for Yoga Day in Uttarakhand

उत्तराखंड बीजेपी ने योग दिवस की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. बीजेपी इस बार विधानसभा स्तर पर योग दिवस मनाएगी. इसके साथ ही 23 जून को बलिदान दिवस के मौके पर पीएम मोदी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Etv Bharat
विधानसभा स्तर पर योग दिवस मनाएगी बीजेपी

By

Published : Jun 18, 2023, 4:48 PM IST

हल्द्वानी:21 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके लिए इस साल उत्तराखंड बीजेपी ने विशेष तैयारियां की हैं. इस बार बीजेपी विधानसभा स्तर पर योग दिवस मनाएगी. विधानसभा स्तर पर योग दिवस के मौके पर 500 से अधिक लोग जुटेंगे. इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. 23 जून को बलिदान दिवस के मौके पर पीएम मोदी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
25 जून को बीजेपी आपातकाल दिवस मनाएगी. इस दौरान बीजेपी प्रबुद्ध जनों को लेकर एक गोष्ठी आयोजित करेगी. गोष्ठी में आपातकाल के दौरान पीड़ित परिवार के सदस्यों को सम्मानित भी किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए जाने वाले इन सभी कार्यक्रमों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. 21 जून से लगातार भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच जाने की तैयारियां कर रही है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कमर कस चुके हैं.

पढ़ें-देहरादून में CM धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ लगाई झाड़ू, लोगों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सांसदों का रिपोर्ट कार्ड कैसा होगा? सांसदों ने पिछले 5 सालों में कैसा काम किया? इसको लेकर भी बीजेपी काम कर रही है. बीजेपी प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार और सांसदों के विकास कार्यों को जनता के बीच रखेगी. जल्द ही बीजेपी 'विकास तीर्थ' नामक एक कार्यक्रम कराने की तैयारी कर रही है. जिसमें सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में किये गये कार्यक्रमों की जानकारी देंगे.

पढ़ें-सीएम धामी ने सुना 'मन की बात' कार्यक्रम, नैनीताल के दीकर सिंह का PM मोदी ने किया जिक्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details