हल्द्वानी: उत्तराखंड में भाजपा सरकार की वापसी और मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर हल्द्वानी में भाजपा ने दो दिवसीय कार्यसमिति का आयोजन किया. इस कार्यसमिति का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया. दो दिवसीय कार्यसमिति के पहले दिन पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों, संगठन की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
इसके अलावा आगामी निकाय चुनाव के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. कार्यसमिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री अजेय कुमार और बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे.
बता दें कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार की दोबारा वापसी के बाद यह पहली कार्यसमिति बैठक है. कोविड-19 के बाद पहली बार फिजिकली इस कार्यसमिति को किया जा रहा है. जबकि इससे पूर्व में ऑनलाइन कार्य समितियों का आयोजन किया गया था. इस कार्यसमिति में पिछले 3 माह में संगठन के क्रियाकलापों की समीक्षा और अगले 3 महीने में संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जाएगी.