रामनगर: कुछ देर बाद बीजेपी के चिंतन शिविर का शुभारंभ होने जा रहा है. चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट और समेत तमाम वरिष्ठ नेता पहुंच रहे हैं. इस चिंतन शिविर में 2022 के चुनाव को लेकर भी रोडमैप तैयार किया जाएगा.
बता दें, भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद होंगे. दोपहर तीन बजे तक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस चिंतन शिविर में शरीफ होने के लिए पहुंचेंगे. इस चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री के उपचुनाव पर चर्चा होगी. साथ ही भाजपा जिन क्षेत्रों में कमजोर हो रही है, उस पर चर्चा की जाएगी.