हल्द्वानी: प्रदेश में दूसरी बार धामी सरकार बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी में आज भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति (BJP State Working Committee meeting) की बैठक होने जा रही है. कार्यसमिति को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यसमिति दो दिन तक चलेगी, 7 जून यानी आज शाम 4 बजे से प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी.
बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों, संगठन की रूपरेखा को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. 8 जून को प्रदेश कार्यसमिति का दूसरा दिन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड के सभी सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट (BJP State General Secretary Suresh Bhatt) ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति में 300 से ज्यादा पदाधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे.