रामनगर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बाजपुर क्षेत्र में लगातार हो खनन पर अजीबोगरीब बयान दिया है. बंशीधर भगत के मुताबिक त्रिवेंद्र सरकार अवैध खनन को रोकने में पूरी तरह सफल हुई है. इसके बावजूद अगर चोरी छिपे खनन हो रहा है तो ये अलग बात है.
बता दें कि, चुनखाना के एक गांव में गुलदार ने एक बच्ची को निवाला बना लिया था. जिसके बाद बंशीधर भगत पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. अवैध खनन के सवाल पर बोलते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि हमारी सरकार अवैध खनन को रोकने में पूरी तरह मुस्तैद है. इसके बावजूद अगर चोरी-छिपे अवैध खनन हो रहा है तो वो बात अलग है.