उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका? BJP अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया दावा - उत्तराखंड कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका

रामनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि रामनगर में चिंतन शिविर होने जा रहा है, लेकिन यह बीजेपी का शिविर नहीं, बल्कि, सरकार का शिविर होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के और भी कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल होंगे, क्योंकि सीएम पुष्कर धामी का व्यवहार ही ऐसा है.

Mahendra Bhatt Reached Ramnagar
रामनगर में महेंद्र भट्ट

By

Published : Sep 21, 2022, 4:28 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 4:48 PM IST

रामनगरःबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का रामनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत (Mahendra Bhatt Reached Ramnagar) किया. इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने रैली भी निकाली. मीडिया से मुखातिब होते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि संगठन नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा. आगामी 28 से 30 सितंबर तक रामनगर में चिंतन शिविर हो रहा है. यह शिविर बीजेपी का नहीं, बल्कि सरकार का शिविर होगा. जिसमें अगले 5 साल के रोड मैप पर चर्चा की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के और भी कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल होंगे, क्योंकि सीएम पुष्कर धामी का व्यवहार ही ऐसा है.

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र भट्ट का पहली बार रामनगर पहुंचे हैं. लिहाजा, उनके दौरे को लेकर कार्यकर्ता पूरे जोश में लबरेज नजर आए. उन्होंने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से महेंद्र भट्ट भव्य स्वागत किया. इस दौरान महेंद्र भट्ट ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के 'जिस तरह से मंत्री और स्वास्थ्य विभाग की मुखिया शैलजा भट्ट निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही हैं, इससे सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल रही है'बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियां कई बार आती (Shailja Bhatt Treatment Private Hospital) हैं, लेकिन सरकार से बातचीत कर अब ऐसे आदेश कर दिए हैं कि हर कोई व्यक्ति सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ लेगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान.
ये भी पढ़ेंःप्राइवेट अस्पताल में चल रहा उत्तराखंड डीजी हेल्थ शैलजा भट्ट का इलाज, AAP और कांग्रेस हमलावर

वहीं, उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर भर्ती (Uttarakhand assembly recruitment Scam) मामले में उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने आ सकती है. इसमें जो भी आरोपी हैं, किसी कोई भी बख्शा जाएगा. इसके अलावा रामनगर में 28 से 30 सितंबर तक होने जा रही चिंतन शिविर (Ramnagar Chintan Shivir) को लेकर महेंद्र भट्ट ने कहा कि ये शिविर बीजेपी का शिविर नहीं है, ये सरकार का शिविर है. उसमें सरकार के सेक्रेटरी आएंगे और 5 साल का रोड मैप तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के और भी कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल होंगे, क्योंकि सीएम पुष्कर धामी का व्यवहार ही ऐसा है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details