रामनगर:बीते दिनों उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश ने जमकर तबाही मचाई. भारी बारिश से राज्य में भयानक मंजर देखने को मिला. इस आपदा में कई इलाकों में भारी नुकसान देखने को मिला है. ऐसे में प्रभावित इलाकों में कई नेता आपदा से हुए नुकसान जायजा लेने पहुंच रहे हैं. आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बाढ़ प्रभावित चुकुम क्षेत्र का दौरा किया. मदन कौशिक सुबह 7 बजे अपने कार्यकर्ताओं के साथ राफ्ट के जरिये चुकुंम गांव पहुंचे. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
इस दौरान आपदा प्रभावित चुकुंम गांव के ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि वे हर साल बारिश में इस क्षेत्र में 3 से 4 माह काले पानी की सजा काटते हैं. नदी पार करके ही वे लोग स्कूल, नौकरी या बाजारों में सामग्री के लिए आते हैं. बारिश के दिनों में नदी उफान पर होने पर ग्रामीण गांव में ही कैद होने को मजबूर हो जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों को काफी नुकसान हुआ है और कई घर इस बाढ़ में बह गए हैं. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि वह सालों से विस्थापन की मांग भी कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है.