उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बशीधर भगत, आगामी चुनावी रणनीति का किया खुलासा - BJP's strategy for upcoming elections

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा जिस तरह से लोग शादी का निमंत्रण घर-घर जाकर पढ़ते हैं उसी तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के संकल्प पत्र को बाटेंगे. इसके साथ ही वो सरकार की जन कल्याणकारी और विकास योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे.

bjp-state-president-basidhar-bhagat
नैनीताल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बशीधर भगत

By

Published : May 31, 2020, 10:46 PM IST

नैनीताल:रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत नैनीताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विकास कार्यों के साथ-साथ रणनीति पर बात की. उन्होंने कहा भाजपा ने केंद्र में लगातार 6 साल पूरे कर लिये हैं. इन 6 सालों में किये गये विकास कार्यों को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा आने वाले चुनावों में भाजपा एक बार फिर से ऐतिहासक जीत हासिल करेगी.

नैनीताल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा जिस तरह से लोग शादी का निमंत्रण घर-घर जाकर पढ़ते हैं उसी तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के संकल्प पत्र को बाटेंगे. इसके साथ ही वो सरकार की जन कल्याणकारी और विकास योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सके. उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश भर में सरकार के इन 6 सालों के ऐतिहासिक फैसलों को लेकर चुनाव की तर्ज पर बूथ, मंडल, और जिला स्तर पर जनता के बीच जाने का मन बना रही है. जिनमें तीन तलाक, नागरिकता संसोधन बिल, अयोध्या राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से 370 (35A) जैसे मुद्दे रहेंगे.

नैनीताल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बशीधर भगत

पढ़ें-कोरोना का डरः ढाबे से नहीं उठ रहे अंगीठी के धुएं, संचालकों को सता रही देनदारी की चिंता

वहीं, कोरोना संक्रमण के दौरान घर लौट रहे प्रवासियों के मामले पर बंशीधर भगत ने कहा सरकार लगातार प्रावासियों के हितों के लिए प्रयास कर रही है. उन्हें कैसे उनकी योग्यता के अनुसार घर पर ही काम दिया जाये इन सभी बातों पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा सरकार सभी लोगों से उनके हुनर और योग्यता के अनुसार सर्वे कर रही है, ताकि घर लौटे लोगों को रोजगार दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details