नैनीताल:रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत नैनीताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विकास कार्यों के साथ-साथ रणनीति पर बात की. उन्होंने कहा भाजपा ने केंद्र में लगातार 6 साल पूरे कर लिये हैं. इन 6 सालों में किये गये विकास कार्यों को लेकर भाजपा जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा आने वाले चुनावों में भाजपा एक बार फिर से ऐतिहासक जीत हासिल करेगी.
नैनीताल पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा जिस तरह से लोग शादी का निमंत्रण घर-घर जाकर पढ़ते हैं उसी तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के संकल्प पत्र को बाटेंगे. इसके साथ ही वो सरकार की जन कल्याणकारी और विकास योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सके. उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश भर में सरकार के इन 6 सालों के ऐतिहासिक फैसलों को लेकर चुनाव की तर्ज पर बूथ, मंडल, और जिला स्तर पर जनता के बीच जाने का मन बना रही है. जिनमें तीन तलाक, नागरिकता संसोधन बिल, अयोध्या राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से 370 (35A) जैसे मुद्दे रहेंगे.