रामनगर:कृषि बिल को लेकर संसद से सड़क तक विरोध जारी है. इसी बीच कृषि बिल को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत रामनगर में कार्यकर्ता और मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कृषि बिल को किसानों के हित में बताया है. उन्होंने कहा कि यह बिल एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर पूरी तरह कारगर साबित होगा. बंशीधर भरत ने कहा कि विपक्ष भ्रम फैला कर ओछी राजनीति करने का काम कर रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कृषि बिल संसद के दोनों सदनों में पारित किसानों के हितों का बिल तो है ही, साथ में उन्हें अपनी उपज को आजादी से बेचने का अधिकार देने वाला बिल भी है. किसान घोषित सरकारी दरों से ऊपर कहीं भी अपनी उपज को जब बेचेगा तो उसकी यह आय में वृद्धि होगी तथा वह बिचौलियों से मुक्त होगा. आज का विपक्ष किसान की आजादी के विरोध में खड़ा है और बिचौलियों से किसान आंदोलन करने के लिए उन्हें गुमराह कर रहा है.