उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामलीला में कैकई को मना लेता हूं, पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाना कौन सी बड़ी बात: बंशीधर भगत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सोमवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब वो रामलीला में कैकई को मना लेते हैं, तो नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना कौन सी बड़ी बात है.

BJP state president Banshidhar Bhagat news
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

By

Published : Feb 4, 2020, 5:33 AM IST

हल्द्वानी:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत इन दिनों कुमांऊ दौरे पर हैं. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सोमवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंच से संबोधन को दौरान उन्होंने आगामी 2022 में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से जी-जान से जुट जाने का आह्वान किया. वहीं संबोधन दौरान बंशीधर भगत ने विधायक राजेश शुक्ला और जिला मंत्री के बीच हुई कहासुनी को लेकर कहा कि जब वो रामलीला में कैकई को मना लेते हैं तो पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना कौन सी बड़ी बात है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का लालकुआं विधानसभा क्षेत्र दौरा.

बता दें कि बंशीधर भगत हल्द्वानी में होने वाली प्राचीन रामलीला में पिछले कई दशकों से दशरथ की भूमिका निभाते आ रहे हैं. वो रंगमंच के एक अच्छे कलाकार भी हैं. बीते दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के किच्छा दौरे के दौरान विधायक राजेश शुक्ला और जिला मंत्री आपस में भिड़ गए थे.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेशः दबंगों के आगे खाकी नतमस्तक, CCTV कैमरे से खुली पुलिस की पोल

वहीं आज हल्द्वानी में संबोधन के दौरान उन्होंने मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब वो रामलीला में कैकई को मना लेते हैं, तो नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना कौन सी बड़ी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details