उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथी के हमले में मारे गए मोहन चंद्र के परिजनों से बंशीधर भगत ने की मुलाकात, मदद का दिया भरोसा - bjp state president kaladhungi nainital updates

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत संवेदना व्यक्त करने मोहन चन्द्र जोशी के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.

man died in elephant attack kaladhungi nainital news
बंशीधर भगत ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात.

By

Published : Sep 21, 2020, 7:56 PM IST

कालाढूंगी:विकास खंड कोटाबाग के दोहनिया गांव के मोहन चंद्र जोशी की बीते दिनों हाथी के हमले से मौत हो गई थी. सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत संवेदना व्यक्त करने मोहन चन्द्र जोशी के घर पहुंचे.

बंशीधर भगत ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात.

बता दें कि घटना के दौरान बंशीधर भगत कोरोना से संक्रमित थे. स्वस्थ होने के बाद वे मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने बताया कि अब तक पीड़ित परिवार को 90,000 रुपये की धनराशि दी जा चुकी है. बाकी बची 2,10,000 की धनराशि भी जल्द पीड़ित परिवार तक पहुंच जाएगी.

यह भी पढे़ं-रामनगर: गुलदार और बाघ ने किया दो युवकों पर हमला

साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक मोहन जोशी के पुत्र को नौकरी की पेशकश भी की जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने डीएफओ से फोन पर वार्ता कर मृतक मोहन चंद्र जोशी के पुत्र को संविदा में रखने की बात भी कही. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details