कालाढूंगी:विकास खंड कोटाबाग के दोहनिया गांव के मोहन चंद्र जोशी की बीते दिनों हाथी के हमले से मौत हो गई थी. सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत संवेदना व्यक्त करने मोहन चन्द्र जोशी के घर पहुंचे.
बता दें कि घटना के दौरान बंशीधर भगत कोरोना से संक्रमित थे. स्वस्थ होने के बाद वे मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने बताया कि अब तक पीड़ित परिवार को 90,000 रुपये की धनराशि दी जा चुकी है. बाकी बची 2,10,000 की धनराशि भी जल्द पीड़ित परिवार तक पहुंच जाएगी.