उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 2022 में फिर बनेगी सरकार - Former Congress Chief Minister Harish Rawat

विधायक कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बंशीधर भगत ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं.

Ramnagar
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर लगाए कई आरोप

By

Published : Jul 4, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 10:44 PM IST

रामनगर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रीतम सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता के हितों की लड़ाई नहीं बल्कि अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर बोला हमला

विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बंशीधर भगत ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता के हितों की लड़ाई नहीं बल्कि अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

पढ़े-ऋषिकेश से श्रीनगर का सफर नौ किलोमीटर हुआ कम, जानिए कैसे

वहीं हरीश रावत के द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि वे गलत तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती थी. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनसे बात करना उचित समझा और हरीश रावत ने भी उनकी बात को स्वीकार कर धरना स्थगित कर दिया. जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.

Last Updated : Jul 4, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details