रामनगर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रीतम सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता के हितों की लड़ाई नहीं बल्कि अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बंशीधर भगत ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता के हितों की लड़ाई नहीं बल्कि अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.