उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का वाहन दुर्घटनाग्रस्त - नैनीताल न्यूज

सड़क पर पाला पड़ने के कारण गाड़ी पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद एक के बाद एक गाड़ियां आपस में भिड़ गईं.

ajay bhatt vehicle accident
सांसद अजय भट्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Dec 26, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Dec 26, 2019, 4:56 PM IST

नैनीताल: बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का वाहन पदमपुरी के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वो धोलीगांव में एक सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दुर्घटना का कारण इन दिनों क्षेत्र में हुई बर्फबारी के बाद पाला पड़ना बताया जा रहा है. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है.

सांसद अजय भट्ट का वाहन दुर्घटनाग्रस्त.

पढ़ें-अलविदा 2019: इस साल की वो 10 बड़ी खबरें जिन्होंने बटोरी सुर्खियां

बताया जा रहा है कि अजय भट्ट की गाड़ी के साथ ही पीछे चल रही 3 और गाड़ियों की भी आपस में भिड़ंत हो गई. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. इस दुर्घटना के बाद अजय भट्ट ने कुछ देर तक क्षेत्र में पैदल भ्रमण भी किया और दुर्घटना में शामिल वाहनों और घायल लोगों के बारे में जानकारी भी ली. इस मौके पर उन्होंने आसपास के ग्रामीणों का हालचाल भी जाना. फिर दूसरी गाड़ी मंगवाकर भट्ट ओखलकांडा में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Dec 26, 2019, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details